The stories of Vikram and Betal, originally written in sanskrit, have been an integral part of Indian fairy tales for many centuries. Legend has it that King Vikramaditya (Vikram), the emperor of Ujjain promises a monk to bring Betal, the vampire as a fovour promised to him. The condition is that the king should bring the vampire in complete silence, lest Betal, the vampire will fly back with the corpse to its abode. As soon as Vikram attempts to fetch the corpse in which the vampire Betal was residing, the vampire starts to narrate a story. And at the end of every story it compells king Vikram to solve the puzzle of the story, thus breaking his silence. The stories thus narrates by Betal, the Vampire forms an interesting series of fairy tales.
Check out Vikram & Betal's Tales - "The Kings Marriage"
मलयदूत मानक राज्य के राजा थे समरजीत । राजा का विवाह नहीं हुवा था । इसलिए पंडित रामगोपाल उनके लिए कोईना कोई रिश्ता ले आते थे । एक दिन पंडित राजा के लिए उनके ही राज्य में रहने वाले चंद्रमणि नामक व्यापारी कि लड़की मणिमाला का रिश्ता ले आते हैं । पंडित कि बाते सुनने के बाद राजा अपनी दो दसियों को चंद्रमणि के घर जाकर उसकी लड़की मणिमाला से मिलकर ये पता लगाने को कहेता हैं कि ओ मेरी बीवी बनाने लायक हैं या नहीं । राजा के आदेश पर दासिया मणिमाला से मिलने जाती हैं । उसे मिलने के बाद पता चलता हैं कि वो बहुत सुन्दर हैं और राजा से शादी करने लायक हैं । पर वो दसिया सोचती है कि अगर राजा ने मणिमाला से शादी कि तो राजा उसीके पिछे भागेंगे तो राज्य कि तरफ कोन ध्यान देगा । इसलिए वो राजा को कहेती हैं कि वो अच्छी नहीं हैं । वो एक मामूली सी लड़की हैं और रानी बनने लायक नहीं हैं । एक दिन राजा मणिमाला को देखता है तभी उसे पता चलता हैं कि वो उसीके दरबारी कृष्णानद कि बिवी हैं और एक व्यापारी कि लड़की । ये जाननें के बाद राजा को पता चलता हैं कि दसियों ने उससे मणिमाला के बारे में झूट कहा वो उन दो दसियोंको सजा देता हैं । ये कहानी बताने के बाद बैताल ने विक्रम से ये सवाल पूछा कि अपराध किसने किया था?
विक्रम का जवाब सुनने के लिए ये विडियो देखे - "राजा का विवाह"
Check out more video on http://www.thekidzmania.com
Subscribe us on YT : http://www.youtube.com/user/TheKidzMania
Like us on Facebook https://www.facebook.com/TheKidzMania
Follow us on Twitter https://twitter.com/TheKidzMania